आंशिक चन्द्रग्रहण 16 जुलाई 2019 मंगलवार

आंशिक चंद्रग्रहण 16 जुलाई 2019 मंगलवार
इस बार आंशिक चंद्रग्रहण आषाढ पूर्णिमा के दिन रात्रि में भारतवर्ष में दिखाई देगा। इस ग्रहण की शुरुवात रात्रि 01बजकर 32 मिनट से होगी
इस ग्रहण की समाप्ति सुबह को 04 बजकर 29 मिनट पर होगी
चन्द्रग्रहण की कुल अवधि 02 घंटे 57 मिनट तक होगी ग्रस्तोदय होने के कारण ग्रहण का सूतक शाम 03:56बजे से ग्रहण का सूतक प्रारम्भ हो जाएगा

ग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए जातको को ग्रहण प्रारम्भ होने से पूर्व चाँदी का चन्द्रमा और नाग बनवाकर रखना चाहिए और जैसे ही ग्रहण समाप्त हो जाए तो इनका दान कर दें
हर गर्भवती महिला को ध्यान में रखनी चाहिए कि चंद्रग्रहण के समय किसी भी गर्भवती महिला को चंद्रग्रहण नहीं देखना चाहिए। चंद्रग्रहण के समय ईश्वर का ध्यान, जाप और पूजा करनी चाहिए। चंद्रग्रहण के दौरान भोजन दूषित हो जाते है इसलिए चंद्रग्रहण के दौरान भोजन ग्रहण व बनाना नहीं करना चाहिए। भोजन को दूषित होने से बचाने के लिए ग्रहण प्रारम्भ होने के पूर्व खाने के भोजन, पीने के जल में तुलसी का पत्ता डाल दे ऐसा करने से भोजन दूषित नहीं होगा। ग्रहण समाप्त होने के बाद तुलसी के पत्ते को बाहर निकाल दें। चंद्रग्रहण प्रारम्भ होने के बाद गर्भवती महिलाऐं घर से बाहर न निकले। यदि बाहर निकलना आवश्यक हो तो अपने गर्भ पर चंदन के साथ तुलसी के पत्तो को पीसकर उसका लेप तैयार करें और उसे लगा कर घर के बाहर निकले। ग्रहण के समय गर्भवती स्त्रियाँ कैची, ब्लेड और किसी भी काटने वाले वस्तु को हाथ न लगाए और न ही इनका प्रयोग करें। ग्रहण के समय गर्भवती स्त्रियाँ भगवान श्री कृष्ण का मंत्र जाप करें। ऐसा करना उनके लिए काफी शुभ साबित होगा।