जन्म कुंडली में बारहवाँ घर ( 12 ) की जानकारी


जन्म कुंडली में बारहवाँ घर
12 घर हमारे सपनों का महल है हमारे सोने तथा आराम से इस घर का गहरा संबंध है पड़ोसी से हमें दुख मिलेगा यह सुख इस बात का ज्ञान भी इसी घर से चलता है मकान के संबंध को लेकर यानी पड़ोसी का घर कैसा होगा इसका उल्लेख भी इसी घर से होता है
कुंडली का बारवा घर हमारे मस्तिष्क में अचानक उत्पन्न होने वाले विचारों से संबंध रखता है आशीर्वाद या शाप का संबंध भी इसी घर से है इस घर की हालत अच्छी होने पर किसी को दिया आशीर्वाद खरा उतरेगा इस घर की दिशा अशुभ होने पर किसी को दिया श्राप सच होगा
हमारे मकान के अंदर के हिस्से में यह घर इस बात का प्रतीक है कि इस मकान के अंदर कितनी रोनक होगी कितनी खुशियां इस मकान में होंगे अशोक दिशा में यह सुंदर मकान भी वीराना लगेगा यह घर बिना सोचे समझे किए खर्च का है ज्योतिष में भी इस घर को खर्च का घर माना गया है इस घर की हालत में हम कितने फिजूल खर्च या कंजूस हैं इसका पता चलता है साथ ही हमारे घर में होने वाली बरकत का इशारा भी यहीं घर करता है
जानवरों में बिल्ली चमगादड़ एवं मछली से इस घर का संबंध रहता है यह घर साधु और समाधि का भी है इस घर की अच्छी अवस्था में ध्यान मार्ग में सफलता मिलेगी छिलके दार वृक्षों का कारक यह घर है
यह घर दूसरों की खुशामद या चापलूसी करने की माया को जाहिर करता है साथ ही दूसरे से हमें सम्मान मिलेगा या बदनामी मिलेगी इसका भी संकेत यही घर देता है
भाग्य के संबंध में हम अपने भाग्य के अनुसार कितना सुख दुख भोग आएंगे इसका जिक्र भी यह घर करता है जीवन के अंतिम समय को यह घर सूचित करता है
दिशाओं के संबंध में यह घर दक्षिण पूर्व की दिशा का कारक है धन के बारे में इस घर का विशेष संबंध माया से भी है हम स्त्री से या स्त्री अपने पति से कितना सुख प्राप्त करेगी आपसी संबंध कैसे रहेंगे इसका हिसाब किताब इसी घर से मिलता है हम आने वाले जीवन में या अगले जीवन को कैसे जिएंगे इसका पता भी इसी घर से चलता है