जन्म कुंडली में ग्यारहवें घर ( 11 ) की जानकारी


जन्म कुंडली में ग्यारहवें घर
कुंडली का 11वां घर हमारे भाग्य का शिखर है अपने भाग्य को लेकर हम अपनी जिंदगी में किस ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं इसका जवाब हमें 11 घर से मिलता है अगर सातवां घर भाग्य के फैलाव का है तो 11 घर उसकी बुलंदियों का है हमारी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी इसका ज्ञान भी हमें 11वें घर से पता चलता है
11 घर हमारे प्रॉफिट का घर है यानी लाभ का इसी घर को लालच का घर भी कहा गया है हम अपने स्वार्थ के लिए किस हद तक लालची बन सकते हैं दूसरों से लाभ उठाने के लिए उनकी आने की चिंता किए बिना कितने आगे बढ़ सकते हैं इन दोनों प्रश्नों के उत्तर भी इसी घर से पता चलता है
हमारे मकान की बाहरी शोभा आकार भी यह घर है बाहर से दिखने पर मकान अच्छा लगता है अमीर आदमी का लगता है या गरीब आदमी का इस बात का कारण भी 11 घर ही है
हमारे जिस्म की ताकत हम किस हद तक अपना फर्ज पूरा करने में लापरवाह हो सकते हैं इसका उत्तर भी 11 घर से मिलता है इस घर में कोई अशुभ ग्रह बैठा हो तो सुस्ती और लापरवाही के कारण जीवन में आए शुभ अवसरों को हम खो देते हैं हमें कितनी शुभदा और कितनी आ सकता है इन सब बातों का खुलासा हमारे 11 घर से मिलता है हमारी जिंदगी की आखरी अवस्था का संबंध भी इसी घर से है 75 वर्ष की आयु के बाद के जीवन का जो भाग है उसका हाल इसी घर से मिलता है
पशुओं और जीव जंतु के संबंध में दो मुहे सांप का कारक भी यही घर है हमारी रोजी कमाने के क्षेत्र में कमाई के साधन आदि का कारक भी यह घर है हमारा धर्म की ओर हम आस्तिक होंगे या नास्तिक इसका ब्यौरा हमारे 11 घर से मिलता है धार्मिक होने से आर्थिक हिसाब किताब में कितना नफा और नुकसान होगा इसकी रूपरेखा का संकेत हमें इसी घर से प्राप्त होता है
यह घर हमारे खरीदे हुए मकान का कारक है मकान में हमें बुजुर्गों से मिला ना ही हम ने बनवाया यह मकान बना बनाया ही हम ने खरीदा इसका प्रतीक यह 11 घर है
शरीर के अंगों में यह घर हमारे माथे एवं गुर्दे के ऊपरी भाग से संबंध रखता है दिशाओं की दृष्टि से यह घर हमारे पश्चिम दीवार का कारक है जो दुनिया के भले के लिए काम आ सके ऐसे सामानों का यह घर है यह हमारी आमदनी का घर है कितना धन हम अपने प्रयत्नों से कम आएंगे इसके बारे में इस घर से जाना जा सकता है संसार के अंदर प्रविष्टि होने का यह घर प्रवेश द्वार हैं हमारे जन्म के समय में हमारे माता-पिता की हालत पर रोशनी भी इसी घर से पड़ती है इस घर में अशुभ ग्रह बैठे हो तो हमारे जन्म समय मैं हमारे माता-पिता की आर्थिक अवस्था कमजोर ही रहेगी
अतः अधिक जानकारी के लिए या महाराज जी के द्वारा ज्योतिष सीखने के लिए आप संपर्क कर सकते हैं