जन्म कुंडली में नौवां घर ( 09 ) की जानकारी


जन्म कुंडली में नौवां घर
जन्म कुंडली का यह नोवा घर हमारे जीवन में व्यस्त और संघर्ष का प्रारूप है हमारी व्यवस्था शुभकामनाओं के लिए खर्च होगी या जीवन का काफी समय बेकार की बातों में बीतेगा इसका पता इसी घर से चलता है
यह घर हमारे बुढ़ापे और उम्र से भी जुड़ा हुआ है हमारी किस्मत की बुनियाद का यही घर होता है किस्मत की बुनियाद कितनी पक्की या कच्ची होगी इस चीज का पता भी इसी घर से चलता है इस घर की शुभ स्थिति हमारे भाग्य की कारक है हम जहां बैठकर अपना कार्य करते हैं या डॉक्टर  हकीम जहां बैठकर अपना काम करते हैं उसका कारक भी नोवा घर है
हमारे मकान के भीतर के हिस्से में हमारे बड़ों के घर से इस घर का संबंध है हमारे मकान के अंदर का नाम भी इसी घर से है हमारी मानसिक जागरूकता का कारक भी यही घर है अध्यात्मिक साधन का पता भी इसी घर से लगाया जा सकता है इसी घर से यह भी जाना जा सकता है कि उसकी अध्यात्मिक प्रगति कितनी होगी कर्म धर्म दान परोपकार का ज्ञान भी इसी घर से पता चलता है पहला घर केवल 25 परसेंट परोपकार का है तो नोवा घर 75% का जाना जाता है
वृक्षों और पौधों की दृष्टि से वृक्ष या पौधों की जड़ का संबंध भी इसी घर से है भूमि के अंदर फैलने वाली जोड़ों से इस घर का संबंध है मकान के हिसाब से यह घर बुजुर्गों को के घर का कारक है
शरीर के अंगों में से नाक के मौत ने और शरीर के अंदर वीर्य का कारक भी यह घर है पूर्व जन्म के अनुसार जो लेना देना होगा उसका आधार भी यही घर है
हम अपने बाप दादा पुरखों से क्या प्राप्त करेंगे इसका उत्तर भी इसी घर से मिलेगा हमारे बीते जमाने भूतकाल का कारक भी यही घर है हमारे पिछले जन्म का कच्चा चिट्ठा यह घर ही पड़ सकता है हमारे बचपन का सरोकार भी इसी घर से है
यह घर हमारे आयु से बड़े बुजुर्गों का है यह बुजुर्ग हमारे रिश्तेदार भी हो सकते हैं तथा अन्य भी इनसे हमें कितना लाभ होगा इसका ज्ञान हमें नौवें घर से होगा हंस बुलबुल नीलगाय और पानी खुश्की सूखे पर चलने वाले पशुओं का भी इसी घर से विशेष संबंध है हमारे घर में यह हमारे जीवन में धर्म घर कैसा रहेगा या हम अपना धर्म करके सा रखेंगे इसके बारे में इसी घर से जाना जा सकता है हमारे बुजुर्गों की हालत कैसी रहेगी या उनके जीवन के अंत तक कैसी रहेगी इसका पता भी नौवें घर से ही चलता है
अतः अधिक जानकारी के लिए या महाराज जी के द्वारा ज्योतिष सीखने के लिए आप संपर्क कर सकते हैं