जन्मकुंडली में पांचवें ( 05 ) घर की जानकारी


जन्म कुंडली में पांचवा घर
हमारे भाग्य की चमक दमक कैसी रहेगी इस बात का ज्ञान हमें इसी घर से प्राप्त होता है पांचवे घर में अच्छा फल होने पर जातक अल्प अल्पश्रम से बहुत उन्नति करता है यहां अशुभ ग्रह होने पर लाखों काम के बावजूद भी उन्नति नहीं होती है यह घर हमारा भाग्य का पैमाना है
पांचवा घर संतान का घर भी कहा गया है हमें अपने पुत्र से क्या मिलेगा यह बात इस घर से निर्देशित होती है बेटी बाप को क्या देगी इस प्रश्न के उत्तर का संबंध भी पांचवें घर से नहीं होता है जहां से वायु और प्रकाश हमारे मकान के अंदर आता है उस हिस्से का पांचवे घर से संबंध है पांचवा घर हमारी मानसिक चेतना का प्रतीक है हमारे मन में किसी सीमा तक इमानदारी है इस बात का संकेत भी पांचवा घर करता है जमाने में हमारा नाम जनमानस में हमारा कितना और कैसा सम्मान रहेगा यह बात भी इस घर से संबंध रखती है कुछ अंशों में हमारी उन्नति और कमाई का भी संबंध इसी घर से जुड़ा हुआ है
दिशा बोध के अनुसार यह घर हमारे अपने घर की पूर्व दिशा की दीवार का कारक है यहां शुभ ग्रह हो तो घर की पूर्व की दीवार के पास उस ग्रह की चीज स्थापित करने से लाभ मिलेगा
दिशा बोध के अनुसार यह घर हमारे अपने घर की पूर्व दिशा का कारक है यहां शुभ ग्रह हो तो घर की पूर्वी दीवार के पास उस ग्रह की चीजें स्थापित करने से लाभ मिलेगा
यह घर विद्या से भी संबंध रखता है विद्या से संबंधित पुस्तकों कापियां ग्रंथों इतिहास आदि का इस घर से लगाव है यह घर अपनी विद्या और शिक्षा के आधार पर कमाए धन का घोतक है किसी सीमा तक औलाद द्वारा कमाए धन का संबंध भी इसी घर से हैं
यह घर भविष्य का कारक है आने वाले कल से तात्पर्य यहां अगले जन्म से है हमारे जीवन में इस घर में बैठे ग्रह का असर संतान की पैदाइश से लेकर बुढ़ापे तक रहता है कौन देवी देवता हमारा कल्याण करेंगे इसका बोध भी इसी घर से होता है
यह घर ज्ञान का मंदिर है यहां बैठकर ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है ज्ञान की पुस्तक के ग्रंथ पड़े जाते हैं मनन चिंतन किया जाता है और यहां बैठकर ही उपदेश भी दिए जाते हैं जिन पौधों की पौध लगाई जाती है ऐसे पौधों का कारक भी यही घर है अपनी संतान के संबंध में एवं उनके मकान के संबंध की जानकारी भी यही घर देता है
शरीर के अंगों में से पेट संबंधी घर से है अध्यात्मिक प्रगति का भी संबंध इसी घर से जुड़ा हुआ है यह घर संतान के पैदा होने से भी संबंध रखता है हम दूसरों से क्या प्राप्त करेंगे इसका संबंध भी इसी घर से होता है