मूलांक 1 का जीवन,भविष्य, कर्म, जिम्मेदारी,के बारे में





मूलांक 1 
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी महीने की 1 तारीख 10 तारीख 19 तारीख या 28 तारीख को हुआ है उनका जन्म मूलांक अंक 1 होता है इस अंक का स्वामी सूर्य ग्रह होता है अतः यह अंक रचना रचनात्मक परवर्ती का  घोतक है इस अंक वाले व्यक्ति की पर पर सोच सदा ही रचनात्मक होती है वह सदा स्वतंत्र रहना चाहता है उनका अपना व्यक्तित्व होता है उसे नई बातों की खोज का शौक होता है तथा उसके विचार बड़े अच्छे होते हैं कई बार तो उसके विचारों में इतनी दृढ़ता होती है कि उसे हठी कहा जा सकता है
विशेषताएं
यदि आपका मूलांक 1 है   तो आप गजब के साहसी और सहनशील व्यक्ति हैं विपरीत परिस्थितियों में भी निरंतर संघर्ष करते रहना आप ही के बस की बात है आप की दूसरी विशेषता आपका नेतृत्व करने का गुण है यह गुण आप में जन्मजात है बचपन में अपने साथियों का तथा बड़ा होने पर समाज और ग्रस्त का निर्णय करते रहने का गुण जितना आप में है उतना अन्य किसी में नहीं दिखता मित्र बनाने की कला भला आपसे ज्यादा कौन जान सकता है अपरिचित व्यक्तियों को भी आप मित्र बना लेते हैं जिसके कारण आपको समाज में बड़ी प्रशंसा प्राप्त होती है नवीनता की खोज में लगे रहना और विलक्षण एवं अद्भुत कार्य करना आपकी एक और विशेषता है देखा जाए तो आप जैसे ही इस संसार में कुछ नए काम कर सकते हैं क्योंकि आप लकीर के फकीर नहीं है आप श्रमिक दृष्टि से शुद्ध और बड़े से बड़ा काम करने में सक्षम है आप नौकरी करते हो या कोई व्यापार लेकिन आप ऊंचे से ऊंचे पहुंच कर ही रहेंगे नेतृत्व करने का जो जन्मजात गुण आप में है वह आपको अगुआ बनाकर ही छोड़ता है आप अपने लक्ष्य के प्रति सदा सहजन रहते हैं क्योंकि आपका लक्ष्य निश्चित और निर्धारित है निर्णय लेने में भी आप बहुत दक्ष हैं किसी  भी विषय पर तुरंत निर्णय लेना आपका स्वभाव है और आपका निर्णय पर आए ठीक होता है आपका व्यक्तित्व और जीवन सदा स्वतंत्र रहता है किसी की फोर्स पट्टी आपको स्वीकार नहीं नई सूझबूझ और विचारों के मौलिक ता आपकी एक अन्य विशेषता है आप अपने कार्य में किसी अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करते हर समय आपको ठोकना अशोक तारा रहे या सुझाव देता रहे ऐसा आपको पसंद नहीं है सुंदर एवं सूची पूर्ण जीवन ही आपको पसंद है अस्त-व्यस्त एवं फूहड़पन आपको पसंद नहीं क्योंकि आप सौंदर्य प्रिय हैं कला के पुजारी हैं और छोटी खुशामद भी आपको पसंद नहीं दो टूक बात कहना आपका स्वभाव नहीं है धन कमाने में आप जितना परिश्रम करते हैं और उसे खर्च करने में आपको उतने ही मुक्त हस्त भी हैं इसलिए धन पराए आपके पास टिकता नहीं है आपका मस्तिष्क उर्वर है और आप एक सफल आयोजन भी हैं तभी तो लोग आपके संपर्क बढ़ाकर अपना समाज में सम्मान पूर्ण स्थान प्राप्त कर सके हैं समाज की दृष्टि में आप सुबह स्वार्थी  विश्व शत व्यक्ति हैं क्योंकि आप निश्चय पर अटल रहते हैं कोई भी आपको निश्चय से ढका नहीं सकता आप अत्यंत महत्वाकांक्षी भी है और आपका व्यक्तित्व भी बहुत प्रभावशाली है आप जो कार्य आरंभ करते हैं उसमें अवश्य सफल होते हैं आप स्वभाव से हंसमुख हैं और दूसरों को अपनी ओर तुरंत आकर्षित कर लेते हैं
सावधानियां
व्यर्थ के दिखावे में आकर आप आवश्यकता से अधिक खर्च कर डालते हैं इसलिए आप कभी कभी धन की तंगी महसूस करने लगते हैं ऐसा ठीक नहीं हट और निर्बलता गले की घंटी है इनसे बचे मित्रों और संबंधियों से सावधान रहें इन पर आवश्यकता से अधिक विश्वास ना करें विशेषकर धन के मामले में आप कोई जोखिम ना उठाएं वरनाs आप परेशानी में पड़ सकते हैं सौंदर्य प्रेमी होने के कारण आप किसी भी स्त्री के प्रेम पास में बंधने से बचें अन्यथा बदनाम भी हो सकते हैं आपको चाहिए कि आप अपने ही मूल अंक वाले व्यक्तियों से मैत्री रखें जिन व्यक्तियों का मूलांक एक हो ऐसे व्यक्ति और स्त्रियां आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे जिन व्यक्तियों अथवा स्त्रियों का मूलांक चार हो वे भी आपके लिए लाभप्रद है ही रहेंगे लेकिन जिनका मूलांक 7 हो उनसे सावधान रहें हृदय संबंधी बीमारियां रक्तचाप हार्ट अटैक आदि से भी आप सावधान रहें तथा समय-समय पर डॉक्टरों के यहां सलाह लेते रहे
अच्छा और बुरा समय के बारे में
जो व्यक्ति 21 मार्च से 28 अप्रैल के मध्य अथवा 21 जुलाई से 28 अगस्त के मध्य पैदा हुए हैं और जिनका मूलांक 1 हो उनके लिए यह समय वशिष्ठ अनुकूल रहेगा इस समय आपका स्वामी ग्रह सूर्य उच्च स्थिति में रहता है अतः 1 मूलांक अंक वाले व्यक्तियों के द्वारा इस समय में कोई भी नया कार्य आरंभ किया जाना लाभप्रद सिद्ध होगा उन्हें उसमें आवश्यक ही सफलता प्राप्त होगी पर अक्टूबर-नवंबर दिसंबर के महीने आपके लिए प्रतिकूल सिद्ध होंगे ऐसा इसलिए होता है कि इन महीनों में सूर्य की स्थिति और उनकी किरणों की अधिकतम एवं तेज बना रहता है इसलिए इन महीनों में कार्य आरंभ करने पर आप में अनुत्साह  रहेगा और व्यर्थ की भागदौड़ से आप परेशान ही होंगे
शुभ व अशुभ वर्ष तारीख एवं दिन
जिन व्यक्तियों का मूलांक 1 होता है उनके जीवन की 1,10 19,28,37,46, 55, 64, 73, 82, वर्ष आदि उल्लेखनीय होते हैं इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख 10 तारीख 19 तारीख और 28 तारीख भी इनके अनुकूल सिद्ध होंगी इसके अतिरिक्त इनके जीवन में वह सभी वर्ष श्रेष्ठ और योग कारक रहेंगे जिन तारीखों या वर्षों का योग चार होता है जैसे 4, 13, 22, 31 आदि वे सभी प्रतिकूल सिद्ध होंगी अतः अंक 7 से सावधान रहें किसी भी सप्ताह का रविवार एवं सोमवार आपके लिए श्रेष्ठ सिद्ध होगा यदि अनुकूल तारीख में ही यह दिन या वार पढ़  जाते हैं तो विशेष लाभकारी सिद्ध होते हैं लेकिन शनिवार को विशेष सावधान रहें
शुभ एवं अशुभ रंग
जिन व्यक्तियों का मूलांक 1 होता है उनके लिए सूर्य के रंगों से मिलते जुलते रंग जैसे सुनहरा पीला तांबा के प्रभाव वाला वह भूरापन लिए हुए सुनहरा रंग विशेष अनुकूल एवं सुख स्मृद्धि में वृद्धि कारक होता है यदि आपका मूलांक 1 है तो आपको चाहिए कि इस प्रकार के रंगो को प्रमुखता दें अपने मकान के फर्नीचर की सजावट जैसे पर्दे सोफासेट बिस्तर की चादर तकिए के  कवर आदि अगर हो सकता है तो इस रंग का एक रुमाल अपने साथ जरूर रखें और ब्लैक  ब्लू रंगो से दूर रहें
भाग्यशाली रत्न
मूलांक 1 के व्यक्तियों के लिए भाग्यशाली रत्न माणिक्य होता है जिसे अंग्रेजी में रूबी भी कहते हैं रविवार के दिन कम से कम 5 रति का मानक के सोने की अंगूठी में जड़वा कर अनामिका उंगली यानी की रिंग फिंगर में धारण करें ध्यान रहे कि रतन आपकी उंगली की तबियत से टच हुआ हो
पूजा देवता ध्यान मंत्र व्रत उपवास
आप का प्रधान देवता सूर्य भगवान है अतः आप पर आए उठकर भगवान सूर्य देव के दर्शन करें यदि ऐसा संभव न हो तो मनिक जड़ी  या माणिक्य रत्न के दर्शन करें इसके बाद ही अपने दैनिक कार्य आरंभ करें यदि कभी आपका मन परेशान हो उठे या आप किसी प्रकार की परेशानी अथवा झंझट महसूस करें तो अपने मन में सूर्य भगवान का ध्यान करें निम्नलिखित मंत्र जैसे ओम सूर्याय नमः मंत्र का  108 बार जाप करें आपकी परेशानी तुरंत दूर हो जाएगी और आपको अपने कार्य में अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी यदि आप रविवार का व्रत रखें और एक समय ही भोजन करें और भोजन में केवल मीठा ही सेवन करे नमकीन नहीं तो इस प्रकार का व्रत आपके लिए लाभदाई सिद्ध होगा
अधिक जानकारी के लिए महाराज जी से समय लेकर मिल सकते हैं