मूलांक 5 का जीवन, भविष्य, कर्म, जिम्मेदारी, के बारे में


मूलांक 5
जिन व्यक्तियों का जन्म महीने की किसी भी 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 5 होता है यह अंक बहुत ही विचार पूर्ण है इस अंक वाले व्यक्ति विलक्षण प्रतिभा और सूझबूझ वाले होते हैं यह सभी गुण बुध ग्रह के होते हैं बुध सौभाग्य विद्वान बुद्धिमान विनोद प्रिय और भौतिक सुखों का इच्छुक ग्रह है इस ग्रह से प्रभावित व्यक्ति ज्ञान विज्ञान तर्क शास्त्र ज्योतिष राज्य के स्वामी तथा सफल व्यापारी होते हैं मूलांक 5 वाले व्यक्ति चाहे नौकरी करते हो या अन्य कोई कार्य मूलतः व्यापारिक ढंग से ही काम करने की सोचते हैं यदि ऐसे व्यक्तियों व्यापार में प्रवृत्त होंगे जो उस में अवैध से ही सफल होंगे
विशेषताएं
मानसिक रूप से आप बहुत ही संवेदनशील हैं उत्तेजना आपके सभाओं में जन्मजात है दक्षिण बुद्धि के कारण आप स्थिति को तुरंत भाग जाते हो दूसरे के मन की बात जान लेना अथवा दूसरे के बोलने से पूर्व ही उनकी बातों को बोल देना आपके लिए कठिन नहीं है आपके विचार बड़े ही गामी होते हैं किसी भी बात का निर्णय आप तुरंत ही कर लेते हैं और अपने कार्य को बड़ी तेजी और आवेश के साथ करते हैं आप पर आए ऐसे कार्यों को करने में विश्वास रखते हैं जिससे जल्दी ही धन की प्राप्ति हो सके और आप में नए-नए आविष्कार अथवा नहीं विचार और योजना से यथा शीघ्र धन प्राप्त करने की विधि होती है आप अच्छे मूर्तिकार भी बन सकते हैं आपको सट्टे व स्टॉक एक्सचेंज का शौक भी हो सकता है जोखिम उठाने वह किसी भी क्षेत्र में नया अनुभव प्राप्त करने के लिए आप सदा तैयार रहते हैं इसीलिए आप सफल भी हो जाते हैं अपने आप को परिस्थिति के अनुसार अपने आप को ढाल लेना यह आप में विशेष गुण है इसलिए आपको जीवन में विशेष घटनाएं अनुभव नहीं होती है धन होने पर आप खूब खर्च करते हैं और मैं होने पर आराम से बैठ जाते हैं आप यही गुणों को वीडियो पर ऊपर ही ऊपर ले जाते हैं अधिक घाटा उठाने पर भी स्वयं को संभाल लेना आप में विशेष गुण है अधिक दिन तक आप उस बात की चिंता नहीं करते घाटा जिस प्रकार फॉरेन ही अपने पूर्व रूप में आ जाता है उसी प्रकार दुर्भाग्य आने पर भी आप स्थित बने रहते हैं दुर्भाग्य का धक्का अपने चरित्र पर नहीं दिखता यदि आप अच्छे स्वभाव के हैं तो अच्छे ही रहेंगे और यदि आपके स्वभाव में दृष्टा है तो संसार की कोई भी शक्ति उसे दूर नहीं कर सकती आप बहुत जल्दी दूसरों को अपना मित्र बना लेते हैं आपके मूलांक वाला व्यक्ति आप का स्थाई मित्र बन जाता है अपने किसी गुण के कारण आप कभी अकेलापन अनुभव नहीं करते हैं भले ही आप अकेले रहते हो सभी व्यक्तियों को आपसे सहानुभूति रहती है यात्राएं आपके लिए सदा ही आनंदमई रहती है वह दूसरी बात है कि यात्राओं के लिए आपको फुर्सत ना मिल पाए वैसे आपको यात्रा से लाभ ही होगा आप जब भी कोई कार्य आरंभ करते हैं तो योजनाओं का निर्णय करते ही आप तन मन धन से उस में जुट जाते हैं उस समय आपको अपने तन बदन की भी सुध नहीं रहती और खर्च के विषय में भी आप नहीं सोचते आप बहू धंधे व्यक्ति है एक प्रकार के कार्य में आप संतुष्ट नहीं हो सकते एक साथ कई काम चालू रखते हैं इसलिए एक धंधे में आपका दिल नहीं लगता आपको आमदनी कई धंधों में होती है आप व्यापारी पद्धति के होते हैं आपको व्यापार में ही लगना चाहिए चाहे साझेदारी के रूप में ही क्यों ना हो आप जिसके भी साझेदारी बनेंगे उसे भी पहले से अधिक लाभ होगा आपको अचानक धन प्राप्ति के योग बनते रहते हैं जैसे किसी लाटरी या सट्टे से आपको एक दो बार धन प्राप्त हो परंतु महाराज जी सट्टे की सलाह कभी नहीं देते परंतु बीच बीच में नुकसान भी होता है परंतु इससे घबराना नहीं चाहिए हानि कहीं ना कहीं से जरूर पूरी होती है आप काम तो करते हैं परंतु भाग्यवादी हैं अतः भाग्य के महत्व को स्वीकार करते रहें और इसी उतार-चढ़ाव में रहते किसी भी कार्य को जल्दी ही सीख लेना चाहिए आप नौकरों के भरोसे से नहीं रहते  है समय पड़ने पर उस कार्य को स्वयं कर लेते हैं परंतु यह करम जारी नहीं रह पाता आपका भाग्य 23 वें वर्ष से आपको बहुत अच्छा सा देगा और 32 बरस में अनुकूल अवसर प्राप्त होंगे जीवन के मध्यकाल तक सभी भौतिक सुख आपको प्राप्त हो जाएंगे आप अपने शरीर को संभाल कर रखने का यतन करते रहे आपके शरीर का ढांचा ही कुछ इस प्रकार का है कि आप इसे अधिक काम कर लेते हैं अंत तक आपका शरीर कार्य के योग्य बना रहता है आप उच्च वर्ग के लोगों से मेल बनाएं रखते हैं अनेक बार बिना काम के भी उससे मिलते रहते हैं इससे वह आप के विषय में कोई गलत धारणा ने बनाएंगे मित्रों से जीवन भर संपर्क बनाए रखेंगे तथा जिस के साथ आपके संबंध हैं उससे भी जीवन भर निभाएंगे यही लोग आपके दुख सुख में साथ देने वाले हैं संबंधियों के नए होने पर भी आपको इनका सहयोग मिलता रहेगा आप बहुत से विषय का ज्ञान रखते हैं तथा विभिन्न विषयों पर अधिकार पूर्ण ढंग से बोल सकते हैं आपको चाहिए कि आप दूसरे लोगों पर अपना मत जबरदस्ती ने लादे तथा अपने ही विचारों को सर्वोपरि मान्यता भी ना दें कार्य के साथ-साथ आप चिंतन मनन भी इतना करते हैं कि दिमाग की तनाव की सीमा तक पहुंच जाते हैं आप जल्द ही लोगों पर गुस्सा हो जाते हैं और किसी भी प्रकार से मूर्खतापूर्ण बात को सहन नहीं कर पाते आपके अंदर कुछ अच्छाई भी हैं तो कुछ बुराई भी है महाराज जी की सलाह तो आपके लिए यही है कि जो कुछ भी करें अच्छा करें अच्छा सोचें और अच्छा कार्य करें
सावधानियां
आप सदा प्रसन्न रहने का प्रयत्न करते हैं और उदासीनता से भरे वातावरण से दूर ही रहे असफल व्यक्तियों से संपर्क स्थापित ना करें असफल और निराश व्यक्तियों को दुखी बना देंगे आपको क्रोध और अधिक मानसिक श्रम के कारण प्रौढ़ावस्था में ही आप मानसिक रोग रक्तचाप शुगर से भी पीड़ित हो सकते हैं अतः सावधान रहे रक्त और चमन लोग कब है आपको बना रहेगा पक्षाघात की संभावनाएं भी हो सकती हैं मानसिक रूप से अशक्त व्यक्तियों के लिए टहलना बहुत अच्छा व्यायाम है आपको सुबह के समय भगवान अवश्य करना चाहिए छोटा-मोटा इंफेक्शन सर्दी जुखाम बुखार आदि से बचे रहें और खून की मात्रा पर ध्यान रखें हिमोग्लोबिन कम ना हो calcium or vitamins पोषक पदार्थों का सेवन करते रहे नमक का प्रयोग कम ही रखें और देर रात तक पढ़ने लिखने का काम ना करें नहीं तो नींद खराब हो सकती है भोजन संतुलित सदा और अपेक्षाकृत कम ही करें इससे आप का मन प्रफुल्लित रहेगा मैत्री विवाह कथा अन्य संबंध स्थापित करते समय भी मूलांक 5 अंक वाले व्यक्तियों का आवश्यक ध्यान रखें पति या पत्नी के अतिरिक्त यदि किसी अन्य से आपको प्रेम संबंध स्थाई होगा भी तो उसका मूल अंक 5 ही होगा ऐसा अक्सर देखा गया है
अनुकूल एम प्रतिकूल समय
आपके लिए 21 मई से 20 जून और 21 अगस्त से 20 सितंबर तक का समय सर्वोत्तम है यदि आप इन दिनों 5 तारीख 14 तारीख और 23 तारीख में से कोई तारीख हो तो शुभ फलों और भी बढ़ जाता है यदि आप इन दिनों कोई भी कार्य करेंगे तो उसमें आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी लेकिन मई का कुछ समय तथा सितंबर और दिसंबर का अंतिम सप्ताह आपके लिए अनुकूल नहीं हो सकता इस काल में आपको या तो बीमारी खेलती है या व्यापार में हानि होती है और आर्थिक संकट भी आ सकता है इसलिए इन दिनों में विशेष सावधान रहें हो सके तो किसी अच्छे ज्योतिषाचार्य से संपर्क करके कुछ उपाय कर सकते हैं
शुभ अशुभ वर्ष तारीख और वार
मूलांक 5 वाले व्यक्ति के लिए तो वैसे तो आप सौभाग्यशाली हैं परंतु आपके जीवन में 5वा 14वा 23 वा 32 वा 41 वा 50 वा 59 वा 68 वा और 77 वा वर्ष अधिक भाग्यशाली होता है 32 वर्ष में ही बुध अपना पूर्ण प्रभाव दिखाता है आपके लिए 5 तारीख 14 तारीख और 23 तारीख आपके लिए शुभ होती हैं इन दिनों में यदि आप कोई कार्य आरंभ करेंगे या किसी उच्च अधिकारी से मिलेंगे तो आपको आवश्यक ही लाभ होगा आप के लिए बुधवार तथा शुक्रवार विशेषता है शुभ दिन माना गया है
अनुकूल और प्रतिकूल रंग
आपके लिए सबसे उत्तम और सौभाग्य वर्धक रंग हरा है पर आप हल्का भूरा या सफेद रंग भी प्रयोग कर सकते हैं परंतु इस बात का ध्यान रखें कि गहरे रंगों का प्रयोग ना करें लाइट कलर आपको अच्छे लगेंगे
भाग्यशाली रत्न
आपके लिए विशेष रूप से पन्ना रतन आपके लिए शुभ होता है कम से कम 6 रत्ती का पन्ना अंगूठी में इस प्रकार जड़ व्हाय कि वह आपकी त्वचा को स्पर्श करता रहे तथा इसे कनिष्ठा उंगली में पहने देख ले कि पन्ना कोई दोष रहित हो यानी कि कटा फटा ना हो या ज्यादा स्क्रैच ना हो चमकदार और पारदर्शी होना चाहिए जो आपको लाभ पहुंचाएगा मस्तिक को एक समान रूप से चलाएगा और रत्न के बारे में किसी अच्छे ज्योतिषाचार्य से भी आप संपर्क कर सकते हैं
देवता ध्यान मंत्र व्रत उपवास
आप की अधिष्ठात्री देवी महालक्ष्मी हैं आप घर में लक्ष्मी जी की मूर्ति या उनका सुंदर चित्र रखें और सुबह शाम सुंदर नृत्य धूपबत्ती या दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की आरती व पूजा कर सकते हैं और ध्यान भी कर सकते हैं जय मां लक्ष्मी जी का मंत्र ओम श्री श्री श्री कमले कमलालाये प्रसिद्ध प्रसिद्ध श्री महालक्ष्मी नमः का भी जॉब कर सकते हैं महालक्ष्मी की पूजा आपके लिए दुख की घड़ी में बड़ा साथ देगी और आप को सभी सुख संप्रदाय प्राप्त कर आएगी
इस विषय में अधिक जानकारी के लिए महाराज जी से संपर्क भी कर सकते हैं