मूलांक 3 का जीवन,भविष्य, कर्म, जिम्मेदारी,के बारे में


मूलांक 3
जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी महीने की 3 तारीख 12 तारीख 21 तारीख और 30 तारीख को हुआ है उन सब का मूलांक 3 होता है इस अंक का स्वामी ग्रह बृहस्पति है ज्योतिष और अंक शास्त्र में बृहस्पति महत्वपूर्ण ग्रह है मूलांक 3 अंक वाला व्यक्ति मूलांक 1 अंक वाले व्यक्तियों के समान ही साहसी और महत्वाकांक्षी होता है इन व्यक्तियों की अपने समान मूलांक वालों से अच्छी मित्रता होती है और यह एक दूसरे को बीच बीच में किसी ना किसी रूप से लाभ पहुंचाते रहते हैं
विशेषताएं
आप स्पष्ट वादी और महत्वाकांक्षी व्यक्ति है आप किसी के अधीन रहकर कार्य नहीं करना चाहते छोटा कार्य भी आपको कभी पसंद नहीं आता आपकी अच्छी सदा ऊंचे से ऊंचे पद प्राप्त करने की रहती है आप की सदा यही इच्छा रहती है कि आपको अधिक से अधिक अधिकार प्राप्त हो और अधिक से अधिक व्यक्ति आपके अधीन रहकर कार्य करें आप नियंत्रण पसंद है आप चाहते हैं कि आपकी आज्ञा का पालन पूर्ण रूप से हो यदि आप से ऊंचे पद पर कोई अधिकारी आपको कोई आदेश देता है तो उसका पालन भी आप अच्छी तरह से करते हैं आप थोड़ा सा अधिकार पाते ही डिक्टेटेर की तरह व्यवहार करने लगते हैं कई बार तो आपकी इच्छा यहां तक बढ़ जाती है कि आप आदेश को कानून की बराबरी देने लगते हैं और उसे पूरा करने का हट करते हैं किसी कारण अनेक व्यक्ति आपके शत्रु भी बन जाते हैं यदि आप स्वयं में लड़ाकू या झगड़ालू वृत्ति के नहीं हैं आप थोड़े से अभिमानी जरूर हैं किसी दूसरे व्यक्तियों का एहसान अपने ऊपर नहीं लेना चाहते दूसरे से उपकर्त नहीं होना चाहते आप खुले विचार वाले व्यक्ति हैं अपने ऊपर किसी प्रकार का नियंत्रण सहन नहीं करना चाहते अपने विचार आप बहुत अच्छी तरह व्यक्त कर सकते हैं और उसके द्वारा दूसरे को प्रभावित भी कर सकते हैं तथा दूसरे को प्रभावित कर के उनसे अपना काम भी निकाल लेते हैं आप से पास धन आता तो है परंतु धन का संग्रह नहीं हो पाता धन के संबंध में आप भविष्य की चिंता नहीं करते पर धन न होने पर आप चिंतित आवश्यक हो जाते हैं स्वार्थ की भावना भी आप में पर्याप्त है जिससे कोई लाभ न हो उसकी ओर आप देखते भी नहीं आप ऐश्वर्या पूर्ण जीवन बिताने की चाह रखते हैं और मौज मजे तथा शोक सजावट आदि पर अधिक खर्च करते हैं आशाएं पूरी न होने पर आप शीघ्र ही निराश हो जाते हैं सामाजिक मान प्रतिष्ठा का आपको विशेष ध्यान रहता है अपने स्वजनों में अपना अधिक प्रिय नहीं उनसे प्रायः मनमुटाव सा ही बना रहता है यूं तो आप बहुत ईमानदार हैं परंतु गलत तरीके से धन मिले तो आप इनकार भी नहीं करते हैं आपको स्वभाव क्रोधी तो है पर आप विवेक का दामन कभी नहीं छोड़ते अधिक धन कमाने के लिए आप एक से अधिक काम करते हैं पर उनमें संतुलन नहीं हो पाता आपके अधिकांश मित्र विश्वासघाती और स्वार्थी ही सिद्ध होते रहे हैं प्रेम और रोमांच के मामले में आपको सफलता कुछ ज्यादा नहीं मिलती या रुकावट आ जाती है परंतु फिर भी पत्नी सुशील सुंदर और आज्ञा कार्नी भी मिल ही जाती है बाल्यावस्था में सामान्य स्थिति रहते हुए भी आपको शिक्षा के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है और परिवार से अधिक सहायता भी नहीं मिल सकती घुड़सवारी या बाइक चलाना का आपका शौक है यात्राओं से आपको लाभ होना चाहिए आप लोग वकील प्रोफेसर लेक्चरर समाज सुधार पर शासक मुद्रक प्रकाश सन व्यापारी शेयर ब्रोकर अनुसंधानकर्ता पुजारी नेता तथा धार्मिक कार्य करने वाले होते हैं आप जीवन में कोई ऐसा कार्य करना चाहते हैं जिससे लोग आपको जिंदगी भर याद रखें आप गहरी नींद लेना पसंद करते हैं और स्वादिष्ट भोजन चाहते हैं और अच्छे ढंग से सजे हुए मकान में रहना चाहते हैं थोड़ा समर्थ होने पर आप वाहन की भी इच्छा करने लगते हैं 40 वर्ष की आयु से पूर्व आपको वाहन प्राप्त हो जाता है
सावधानियां
अधिक व्यय करने की प्रवृत्ति से बचें यदि आपने अपनी इस आदत पर अंकुश नहीं लगाया तो आप कष्ट में पड़ जाएंगे आपको दूसरे के धन  से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए क्योंकि आप देखते-देखते महत्व धनवान बन सकते हैं और ना ही किसी वशिष्ठ विद्या से प्रागंत हो सकते हैं अपनी आय में से थोड़ा बहुत आवश्यक बचाए संकट आ सकता है उस समय आपकी सहायता को कोई खड़ा में होगा बस राम भरोसे आपको चरम रोग हो सकता है क्योंकि वर्ष पति के छीन होने पर चरम रोग का भय बना रहता है आपको वायु का पर को भी अधिक रहता है पेट और हृदय रोग से बचे मूत्र विकार होने की संभावना भी है स्वादिष्ट भोजन के प्रति रुचि के कारण आपको अत्यधिक भोजन से भी बचना चाहिए अधिक चर्बी वाली चीजें और भारी भोजन ना करें मिर्च आदि मसाले वाली चीजें भी अधिक ना खाए प्रतिदिन थोड़ा बहुत फल जरूर ले अपने रहन-सहन के हमको दीन हीन मत बनने दीजिए और ऐसे व्यक्तियों की संगत से जरूर बचें वैसे यह बात आपके स्वभाव में नहीं होती परंतु चाटुकार व्यक्ति आपको अपने जाल में फंसा सकते हैं आपकी अपने समान मूलांक वालों से बहुत अच्छी मित्रता होती है और ऐसे ही व्यक्ति आपके लिए लाभदायक सिद्ध होते हैं
अनुकूल एवं प्रतिकूल समय
आपके लिए मैं सभी वर्ष जिनका मूलांक 3 होता है वह शुभ रहेंगे वैसे आपके जीवन का  3 रा 21 वा 30 वा 39 वा  48 वा 57 वा आदि वर्ष विशेष सिद्ध होंगे आपके लिए 3, 12,  21 और 30 तारीख है शुभ होंगे इसके अतिरिक्त 6, 9, 15, 18, 24, आदि 27 तारीख भी लाभ देने वाली होती है इसी प्रकार वे सभी वर्ष भी जिनका योग 3 हो या जो से विभक्त हो जाते हो आपके लिए शुभ सिद्ध होंगे आपका अच्छा दिन गुरुवार होगा इस दिन आपको कोई शुभ समाचार अवश्य ही मिलना चाहिए कोई भी लाभ नहीं से भी हो होना ही चाहिए सरकार से भी सम्मान अथवा धन प्राप्ति संभव है
अनुकूल एवं प्रतिकूल रंग
पीले पन की आभा वाले रंग आपके लिए विशेष लाभदायक है या बैंगनी और हल्के गुलाबी रंग भी आपके लिए शुभ है आपको अपने मकान में हलका पीला रंग करवाना चाहिए यदि पर्दे चादर तकिया के कवर आदि भी इसी रंग के हो तो अच्छा होगा
भाग्यशाली रत्न
आपके लिए सौभाग्यशाली रतन पुखराज है यह 5 रन का होता है परंतु आप पीले रंग का पुखराज ही सोने की अंगूठी में जड़वा कर गुरुवार को तर्जनी उंगली में धारण करें या इसका उप रत्न भी धारण कर सकते हैं
देवता ध्यान मंत्र व व्रत उपवास
मूलांक 3 वाले व्यक्तियों के लिए बृहस्पति देव इन के इष्ट देव होते हैं और यदि आप परेशान हैं और कुछ नहीं कर सकते हैं तो गुरुवार का वक्त भी कर सकते हैं या बृहस्पति के मंत्र का जप भी कर सकते हैं
अधिक जानकारी के लिए महाराज जी से संपर्क कर सकते हैं