कुंभ राशि के जातकों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

कुंभ राशि
यह राशि चक्र में ग्यारहवीं राशि कहलाती है इस राशि का जातक दयालु और शांत प्रकृति का होता है यह अपने पहनावे की परवाह नहीं करते इसके लिए इन्हें फुर्सत नहीं होती अधिकतम यह लोग वह में किस्म के होते हैं यह हर प्रकार के व्यक्तियों से मित्रता रखते हैं और उनके बारे में जानने की कोशिश करते रहते हैं बहुत से समाज सुधारक इस राशि के ही पैदा हुए हैं इन्हें घर की अपेक्षा दूसरों के सुख की चिंता होती है हर स्थिति को सोचने समझने की इनमें क्षमता होती है दूसरों का चरित्र तथा व्यक्तित्व भागने में यह लोग माहिर होते हैं किंतु स्वयं के बारे में किसी को नहीं बताते तथा इतने मित्र होते हुए भी यह सब लोग से अलग अपना जीवन एकान्त रखते हैं
ऐसे जातक विद्रोही किशन के होते हैं तथा पुराने रीति-रिवाजों का समयानुसार विरोध करते रहते हैं परंतु अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हिंसा का सहारा नहीं लेते हैं
यह अधिकतम उदार हृदय के होते हैं तथा किसी के बारे में एक तरफा गलत नहीं सोचते हैं जिस बात का निश्चय कर लेते हैं उसको पूरा करते हैं तथा भावनाओं में बहकर अथवा किसी प्रकार के दबाव के अंतर्गत अपना फैसला नहीं बदलते हैं यह सदा आने वाले कल की चिंता करते रहते हैं किंतु अपने लिए धन संचय करने में कम सफल होते हैं हां दूसरों के लिए धन इकट्ठा करने में उनकी बड़ी हेल्प करते हैं
ऐसे जातक छल कपट से नफरत करते हैं और किसी से पैसा उधार लेना इनको अच्छा नहीं लगता है यह लोग यथार्थवादी होते हैं
प्रेम के मामले में यह आदर्शवादी होते हैं तथा अपने को कभी नहीं भूलते इनमें प्यार में वासना की इच्छा कम होती है तथा यह जातक विपरीत सेक्स के व्यक्तियों से मित्रता को ज्यादा महत्व देते हैं इनको नए लोगों से मिलना अच्छा लगता है जब तक आप इन के संपर्क में रहे आपसे प्रेम वह मित्रता करने में कायम रहेंगे
कुंभ राशि की जातक स्त्रियां सबसे मित्रता होने पर भी सबसे दूर रहती है क्योंकि यह सब तंत्र था से रहना पसंद करती हैं सुंदर वेशभूषा आकर्षण हेयर स्टाइल तथा आकर्षण चाल-ढाल से हर जगह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती है
कुंभ राशि वाले जातक ज्यादातर फोटोग्राफर वैज्ञानिक लेखक मनोवैज्ञानिक ज्योतिषी प्रकाशक सफलतापूर्वक बन जाते हैं
बॉस के रूप में इनके नीचे काम करने वाले इनके काम करने के नए और आधुनिक ढंग के कारण इनका मान करते हैं किंतु यह अपने कर्मचारियों से घुल-मिलकर भी उससे दूर रहते हैं जिससे कर्मचारियों के साथ इनके घने संबंध नहीं बनते कर्मचारियों के सुझावों को यह अधिक महत्व नहीं देते परंतु जो अपने मन को अच्छा लगे वही यह करते हैं दूसरे लोगों को अपने से कम बुद्धिमान समझते हैं
इस राशि के कर्मचारी को अगर आदर्शवादी अवसर मिले तो अच्छी निभा सकती है अपने साथी कर्मचारियों में यह कम ही लोकप्रिय होते हैं ऐसे जातक समझते हैं कि वह हर सीट तथा अपने अफसर का काम भी संभाल सकते हैं अगर इनका अफसर तुला मेष मिथुन राशि का है तो इनके लिए अच्छा रहता है अगर इनका अफसर कन्या मकर तथा वृश्चिक राशि का है तो निराशा ही देखनी पड़ती है
अगर अच्छा लगे तो अपने मित्रों को Facebook पर WhatsApp पर जरूर शेयर करें