मकर राशि के जातको के बडी महत्वपूर्ण जानकारी

मकर राशि
यह राशि चक्र की दसवीं राशि कहलाती है इस राशि वाले जातक गंभीर चिंतनशील शर्मीले होते हैं यह अपने उगम से अपने भाग्य का निर्माण करते हैं तथा आयु के साथ-साथ तरक्की भी करते हैं ऐसे जातक अनुशासन पसंद रुढ़िवादी होते हैं तथा किसी प्रकार का विद्रोह नहीं करते यह लोग चुपचाप अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहते हैं
जिस बात का निश्चय करते हैं पीछे नहीं रहते और किसी किस्म के झगड़े अथवा वाद-विवाद में नहीं पड़ते ना ही दूसरों के काम में दखल अंदाजी करते हैं चेहरे से यह जातक उदासीन दिखाई देते हैं इनको क्रोध देर से आता है और देर के बाद ही शांत होता है
इनके बारे में लोग अक्सर गलत धारणा बना लेते हैं यह बहादुरी से कठिनाइयों तथा निराशा का सामना करते हैं भविष्य के बारे में हर समय चिंता करते रहना है इनकी आदत सी हो जाती है अतः इनको सुरक्षा की भावना की आवश्यकता होती है
प्रेम के मामले में यह जातक जिसके साथ प्रेम करते हैं अंत तक निभाते हैं इनके प्यार में वासना कम झलकती है इन मैं से कहीं कवि पैदा हुए हैं प्रेम में अक्सर इन्हें निराशा ही मिलती है लड़कियों से बात करते समय अक्सर इन्हें नर्वस का सामना करना पड़ता है
मकर राशि के जातक स्त्रियां शहरों में अक्सर दफ्तरों में काम करती पाई गई हैं देखने में सुंदर अपनी बोली वाणी अपनी चाल ढाल से लोगों को आकर्षित करती हैं किंतु प्रेम के मामले में सूझबूझ का काम लेती हैं
जब इन को विश्वास हो जाए की इनको चाहने वाला योग्य पति सिद्ध हो सकता है तभी यह आगे बढ़ती है पत्नी के रूप में यह स्त्रियां बहुत लाभदायक रहती हैं तथा घर का काम सुचारु ढंग से चलाती है बच्चों की देखभाल भी अच्छी तरह करती हैं
यह जातक अधिकतम नौकरी की अपेक्षा व्यापार में अधिक सफलता प्राप्त करते हैं इनमें से लोग गणितज्ञ वैज्ञानिक राजनीतिक बिल्डिंग निर्माता इंजीनियर संगीत निर्देशक राजकीय कर्मचारी बनते हैं
ऑफिस के रूप में ही है अपनी जिम्मेदारी पूर्ण तौर पर निभाते हैं लेकिन यह बहुत चतुर होते हैं कर्मचारी से जरूरत से ज्यादा काम लेना पसंद करते हैं और सुबह से रात तक इनको काम करके उनको यह लोग पसंद करते हैं यह कमाते ज्यादा है खर्च कम करते हैं
कर्मचारी के रूप में ऐसे जातक नीचे पद पर भी हो तो अपनी मेहनत लगन से ऊंचे पद पर पहुंच जाते हैं अपने साथी कर्मचारियों मैं यह कम लोकप्रिय होते हैं दूसरों को यह लोग बोर्ड लगते हैं जिन मकर राशि वाले जातक को उन्नति के चांस दिखाई ना दे वह निराशावादी होते हैं और उनका चेहरा हमेशा उतरा हुआ नजर आता है इन लोगों को वायु विकार पाचन शक्ति की खराबी तथा बुढ़ापे में हृदय रोग होने का डर रहता है
अगर अच्छा लगे तो जरुर शेयर करें