मीन राशि के जातकों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

मीन राशि
यह राशि चक्र की अंतिम व बारहवीं राशि है इस राशि के जातक कल्पनाशील, शर्मीली, लज्जालु से युक्त दयालु स्वभाव के होते हैं यह जातक अपने ही ख्यालों तथा सपनों में खोए रहते हैं तथा व्यवहारिक जीवन में सफल होते हैं बहुत पैसा कमाने की इनमें इच्छा नहीं होती वैसे भी पैसा जमा नहीं कर सकते क्योंकि अत्यधिक खर्च करने की इनकी आदत होती है यह लोग मूडी किस्म के होते हैं तथा बात करते समय यह ध्यान नहीं रखते की कौन सी बात कहनी है और कौनसी बात नहीं जिसके कारण बाद में इनको पछताना पड़ता है
इस राशि के जातक अधिकतम आराम पसंद करते हैं और इनको शराब जैसी नशीली वस्तुओं की आदत पड़ सकती है अतः इन चीजों से दूर रहना चाहिए, वैसे तो यह लोग बड़े इमानदार होते हैं परंतु बहुत भावुक प्रवृत्ति के भी होते हैं तथा इनसे ऐसी बात नहीं करनी चाहिए जिससे इनके दिल को ठेस पहुंचे यह जातक गरीब तथा दुखी व्यक्तियों के हर समय मददगार होते हैं अगर आपको उधार की जरूरत है तो इस राशि के जातक से अपनी बात बता कर इनसे उधार मांग सकते हैं और यह दे देंगे इन्हें अच्छा भोजन खाने का तथा खिलाने का बड़ा शौक होता है
यह जातक कला विज्ञान तथा साहित्य में विशेष निपुण होते हैं इनमें से ही बहुत से लोग कवि संगीतकार लेखक और दार्शनिक वह ज्योतिषी बनते हैं प्रेम के मामले में प्राय यह लोगों से असफल देखे गए हैं
इस राशि की जातक स्त्रियां एक आदर्श पत्नी साबित होती है इस राशि के पुरुष जातक दूसरे व्यक्तियों की बात बड़े ध्यान से सुनते हैं चाहे शिवम को अपनी बात कहने का मौका ना मिले पति की सेवा करने को यह बड़े तत्पर रहते हैं बच्चों की देखभाल भी अच्छी तरह करते हैं
इस राशि वाले जातक अफसर के रूप में बहुत कम देखे गए हैं अगर कहीं ऑफिसर बन भी जाए तो इनकी नीचे काम करने वाले इनकी परवाह बहुत कम करते हैं क्योंकि मीन राशि वाले अक्सर इन्हें कंट्रोल करने में सक्षम नहीं होते कर्मचारी इनका अनुचित लाभ उठाते हैं
कर्मचारी के रूप में मीन राशि वाले जातक बड़े लोकप्रिय हो जाते हैं क्योंकि यह लोग हर तरह की कंपनी में अपने आप को ढाल लेते हैं दूसरा कारण यह कि इनकी नर्मदा सहानुभूति तथा दया की भावना सब को मोह लेती है जो साथी कर्मचारी महत्वकांशी होते हैं इनके साथ इंशा नहीं रखते और नहीं इनके रास्ते में कांटा बनते अगर इनका अफसर करक मेष वृश्चिक राशि का फोटो उनकी इनके साथ अच्छी नीति है अगर वह धनु वृष और सिंह का होतो कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
अगर आपको अच्छा लगे तो मीन राशि के जातकों को जरुर शेयर करें