तुला राशि के जातकों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

तुला राशि
यह राशिचक्र की सातवीं राशि है | इस राशि के अंतर्गत आने वाला जातक आदर्शवादी और रोमांटिक किस्म का होता है समाज में जल्दी ही लोकप्रिय हो जाता है| यह नए विचारों के अन्वेषक अन्याय को मैं सहन करने वाले होते हैं इनमें से बहुत लोग लीडर बन जाते हैं अतः घरेलू जीवन में यह लोग थोड़ा सा असंतुष्ट रहते हैं क्योंकि आमतौर पर इनको पत्नी अपने विचारों के अनुकूल नहीं मिलती अतः विचारों में समानता रहती है|
यह जातक बड़े विद्वान होते हैं तथा किताबों में उलझे रहने के कारण किसी ना किसी विषय में गहराई तक खोज करते हैं इनमें से अधिकतर लोग दार्शनिक वकील अध्यापक गायक कलात्मक वस्तुओं के विक्रेता टेक्सटाइल कास्मेटिक के व्यापारी बनते हैं|
यह धन को इकट्ठा करने के हक में नहीं होते बल्कि जीवन में हर सुख को प्राप्त करने के लिए धन खर्च कर देते हैं|
ऐसे जातक विपरीत सेक्स के व्यक्ति को शीघ्र आकर्षित कर लेते हैं इन जातकों के लव अफेयर एक से अधिक चलते हैं इन जातकों का सूरा सुंदरी से दूर रहना चाहिए वस्तुतः ये महफिलों की जान होते हैं|
इस राशि कि जातक महिला नौकरी करना पसंद करती हैं ताकि वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें यह सुंदर कपड़े सुंदर आभूषण पहनना तथा घर को सजा कर रखना चाहती हैं अतः इन चीजों को खरीदने के लिए शादी  के पहले क्या बात मैं धन कमाने के लिए नौकरी करना अधिक पसंद करती हैं|
इस राशि की महिलाएं लड़ाई झगड़ा करना पसंद नहीं करती है इनका सुंदर स्वभाव इनका विद्वतापूर्ण व्यवहार दूसरों को लुभा लेता है यह स्त्रियां अपने पति को पूर्ण सुख प्रदान करती है तथा बच्चों की अच्छी देखभाल भी करती है|
बॉस के रूप में इस राशि के जातक कर्मचारियों से कुल मिलकर कहते हैं तथा किसी कर्मचारी को नुकसान पहुंचाने के हक में नहीं रहते हैं यह स्टाफ के टीम बन कर काम करने में अधिक विश्वास रखते हैं|
इनके होते हुए यूनियन के झगड़े कम होते हैं कोई भी फैसला करने से पहले अपनी असिस्टेंट से सलाह मशवरा करते हैं हां यह कोई भी फैसला करने में थोड़ी देर देर जरूर लगा देते हैं क्योंकि यह कुछ सुस्त मिजाज के होते हैं|
कर्मचारी के रूप में यह जातक अपने साथियों के मालिक को के साथ झगड़े निपटाने का काम करते हैं इसलिए कई साथी इनके दुश्मन भी बन जाते हैं ये मन के साफ होते हैं काम करने के बाद थोड़ा मनोरंजन करने से पुन: यह काम करने को उघत हो जाते हैं अगर इनका बॉस मिथुन कुंभ और मीन राशि का हो तो इनके लिए अच्छा रहता है और कर्क वृश्चिक तथा मकर राशि वालों के साथ इनकी नहीं बनती है|
अगर अच्छा लगे तो अपने मित्रों को Facebook और WhatsApp पर जरूर शेयर करें