सिंह राशि के जातकों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

सिंह राशि:
यह राशि चक्र में पांचवी राशि होती है इस राशि वाले जातक लीडर नेता टाइप के होते हैं तथा इनका रहन सहन और पहनावा खाना पीना सही ढंग का होता है इनके राजसी ठाठ बाट तथा साही खर्चे के कारण कई बार इनकी जेब खाली हो जाती है यह जातक चाहते हैं कि दूसरे लोग इनका आदर्श वह सम्मान करें और इनके सामने झुके इनको हुकुम करने की आदत होती है
ये चाहते हैं कि हर काम में दूसरे लोग इन के नीचे अथवा पीछे रहें यही कारण है कि कई लोग इनसे अक्सर नाराज होते रहते हैं यह लोग खुशामद पसंद होते हैं जरा सी चापलूसी करके इनसे लाभ उठाया जा सकता है
ऐसे जातक रोमांस के बिना नहीं रह सकते शादी के पहले इनका लव अफेयर चलता ही है यह लोग अपनी प्रियसी को बड़े से बड़े होटलों में खाना गिफ्ट की भरमार लगा देना मगर इनमें ईस्सा की मात्रा भी होती है
ये लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते की इनकी प्रेमिका किसी दूसरे के साथ फ्लर्ट करे यह लोग अपनी पत्नी को नौकरी नहीं करने देंगे
सिंह राशि के जातक स्त्रियां बुद्धिमान हाजिर जवाब बातचीत करने में दक्ष होती है यह औरत घंटों सच में सवरने के लिए शीशे के आगे बैठी रहती हैं इनको धन ऐश्वर्य से परिपूर्ण घर चाहिए
ये जहां भी पार्टियों में जाएंगी वहां ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे क्योंकि यह प्रशंसा की होती है इसलिए पुरुषों के साथ घुलमिल जाती है किंतु इनका यह मतलब नहीं की पति के लिए इनमें प्यार नहीं होता ये औरतें अपने बच्चों को भी बहुत प्यार से पालती हैं
सिंह राशि के जातको के यहां संतान कम संख्या में देखी गयी हैं यह अच्छे सैनिक अधिकारी मैनेजर डायरेक्टर आईएएस ऑफिसर अभिनेता आदि देखे गए हैं
सिंह राशि के जातक ऑफिसर अथवा मालिक अपने कर्मचारियों के गुण अवगुण भलीभांति जानते हैं तथा किससे क्या काम लिया जा सकता है यह भी अच्छी तरह से जानते हैं यह कर्मचारियों की गलतियों को जल्दी ही पकड़ते हैं तथा उनको निरंतर काम करने की शिक्षा देते रहते हैं
अगर इस ऑफिसर का हुक्म न माना जाए या कोई कर्मचारी इनकी गलती निकाले तो फौरन क्रोधित हो जाते हैं कर्मचारियों को अपने आपको सिंह राशि के बॉस के मन मुताबिक ही ढालना पड़ता है
सिंह राशि के कर्मचारी स्वतंत्र परिवर्ती के होते हैं तथा दूसरों के लिए काम नहीं करना चाहते हैं यह शीघ्र ही अपने काम में बल पर ऊंचे पद पर हो जाते हैं अगर इनका घरेलू जीवन दुख में हो तो निराश होने पर अपने करियर पर इनका बहुत असर पड़ता है
इनके साथी कर्मचारी इन पर शीघ्र विश्वास कर लेते हैं तथा कई बार तो यह स्टाफ एसोसिएशन अथवा कर्मचारी यूनियन यूनियन के लीडर बन सकते हैं सिंह राशि के कर्मचारी मेष मिथुन और धनु राशि वाले ऑफिसरों के नीचे काम करें तो विशेष उन्नति कर सकते हैं अगर इनके बॉस की राशि वृश्चिक कर्क अथवा मकर हो तो इनको निराशा देखनी पड़ती है ऐसा अक्सर देखा गया है
अगर अच्छा लगे तो अपने मित्रों में जरुर शेयर करें