कर्क राशि के जातकों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी


कर्क राशि
राशि चक्र में यह चौथी राशि होती है इस राशि के जातक बडे भावुक होते हैं और इनको सदा कोई ना कोई चिंता लगी रहती है यह इसमें मिलनसार नहीं होते यह निरंतर कार्यशील कहते हैं और अलग रह कर विचारों में हवाई किले बांधने की इनमें परवर्ती होती है मन की बात किसी को नहीं बताते हैं
ऐसे जातक विवेकशील स्वतंत्र प्रवृत्ति के अपने कार्यों में दक्ष व्यापार में कुशल होते हैं तथा धन और सम्मान पाने के लिए लालायित रहते हैं इनकी जुबान में मिठास होती है तथा इनको क्रोध भी कम ही आता है इनमें दया और सहानुभूति की भावना कूट-कूट कर भरी होती है
इनकी स्मरण शक्ति बहुत तीव्र होती है तथा पुरानी बातों को अच्छी तरह याद रखते हैं ऐसे जातक धन तथा अन्य भौतिक वस्तुओं के संग्रह में लगे रहते हैं घर में चाहे कितने भी पुरानी वह निकम्मी वस्तु पड़ी रहे उनको बाहर फिजूल समझकर नहीं फेकते है
पुरानी एवं ऐतिहासिक वस्तुओं को घर में रखने का इनको शौक रहता है जीवन में मिलने वाले हर व्यक्ति का नाम पता तथा उनकी पूरी जानकारी रखते हैं यह लोग अच्छे व्यापारी सिद्ध हो सकते हैं यह लोग होटल काम चारी मॉडल स्कूल में टीचर होमसाइंस टीचर पुरातत्व वस्तु विक्रेता अजायबघर में काम करने वाले इतिहास लिखने वाले बन सकते हैं
इन लोगों में हर्ष में असुरक्षा की भावना रहती है जिनके कारण अपने भविष्य में आने वाली परेशानियां से बचने के लिए निरंतर मेहनत करके धन संग्रह में लगे रहते हैं
कर्क राशि के जातक स्त्रियां आदर्श पत्नी सिद्ध होती हैं इनको घर बड़ा प्यारा लगता है तथा भोजन बनाने में बड़ा मन लगता है अगर किसी जातक को नौकरी करने वाली पत्नी नहीं चाहिए तो कर्क राशि वाली पत्नी को अपनाना चाहिए यह स्त्रियां प्यार की भूखी होती है
कर्क राशि वाले मैनेजर अथवा मालिक अपने कैबिन में बंद रहते हैं कर्मचारियों से घुलते-मिलते नहीं हैं इन्हें तो अपनी निष्ठा चाहिए अगर आप थोड़ा सा भी विरोध अथवा चुगली करेंगे तो आप नौकरी से बाहर होंगे
अगर इनके ऑर्डर को चुप चाप मानते जाएं तो इनकी उन्नति में आप सहायता करें तो यह लोग अपना और अपने परिवार का पूरा ध्यान रखेंगे
कर्क राशि के कर्मचारी किसी भी संस्था अथवा ऑफिस में अपने आप को अनुकूल बना लेते हैं इनके विचारों में नयापन नहीं होता लेकिन अपने कार्य अनुभव के आधार पर यह आगे बढ़ते रहते हैं
अगर कर्क राशि वालों को पास वृष वृश्चिक अथवा मीन राशि का हो तो इनको लाभदायक रहता है अगर वह मेष, मिथुन, सिंह राशि का हो तो इनको निराशा का सामना करना पड़ता है
कर्क राशि वाले स्वयं तो सुंदर होते हैं परंतु इनको अक्सर पति अथवा पत्नी इतनी सुंदर नहीं मिलती है इस राशि के व्यक्ति प्राय विवाह करना नहीं चाहते और विवाह हो जाने पर पति पत्नी संबंध प्रेम में नहीं रहते इनको लंबी यात्रा करने का मौका भी जरूर मिलता है जिससे इनको प्रसिद्धि मिल सकती है
अगर अच्छा लगे तो कर्क राशि राशि के व्यक्तियों को जरूर शेयर करें