मिथुन राशि के जातकों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

मिथुन राशि
मिथुन राशि राशि चक्र में यह है तीसरी राशि है इस राशि के व्यक्ति मिलनसार और दूसरों के साथ मिलकर काम करने वाले होते हैं यह व्यक्ति विद्या प्रेमी अध्ययनशील होते हैं इनको आए दिन नए विचार सोचते हैं और यह एक जगह पिक्चर काम नहीं कर सकते हैं
यह बातचीत में चतुर होते हैं तथा इनमें व्यापारिक बुद्धि होती है ऐसे जातक घूमने फिरने के शौकीन होते हैं और समाज में नए दोस्त बनाते हैं इनके विचारों में स्थिति के अनुसार परिवर्तन भी होता है
अगर इनको क्रोध आ जाए तो बाद में पश्चाताप भी करते हैं इनकी आर्थिक स्थिति में भी परिवर्तन देखा गया है तथा यह अधिक धन इकट्ठा नहीं कर सकते ना ही बहुत ऊंचे पद पर पहुंचने की इनमें इच्छा होती है यह लोग हंसी खुशी राग-रंग से अपना जीवन बिताते हैं
ये जातक अक्सर रेडियो दूरदर्शन टेलीफोन एक्सचेंज राजकोट समाचार पत्रों मैं अधिकतर काम करते हैं लेक्चरार वकील डॉक्टर राजदूत भी बनते हैं यह लोग सेल्समैन मार्केटिंग मैं विशेषकर सफलता प्राप्त करते हैं
ऑफिस में यह वृष राशि वालों की तरह और टाइम में बैठकर काम नहीं कर सकते हैं दिन में थोड़ी देर काम करने के बाद थक जाते हैं और फिर इधर-उधर घूम कर बातें करते फिर अपनी सीट पर बैठ जाते हैं और स्पीड से अपना काम खत्म कर लेते हैं यह कामचोर नहीं होते इनके आमदनी के साधन पर आए एक से अधिक हो सकते हैं
अगर यह जातक कंपनी अथवा ऑफिस के मैनेजर नियुक्त हो जाए तो सारा काम अपने से नीचे काम करने वालों पर डाल देते हैं और अपने आप खाली रहते हैं इस प्रकार कर्मचारियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है
परिवर्तनशील प्राकृतिक के होने के कारण यह लोग संबंधों में स्थिर नहीं रहते यह विपरीत सेक्स वालों को शीघ्र ही अपनी बातचीत से अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं इसलिए इनके कई लव अफेयर होते हैं इनके प्रेम संबंधों में वासना का आधार कम होता अध्ययनशील ज्ञान युक्त हॉलीडे मोड में रहने वाले यह लोक कला साहित्य राजा और रंग में रुचि रखने वाले अपने जैसा परिवर्तनशील विचारों वाला साथी ढूंढते हैं
मिथुन राशि के जातक स्त्रियां भी मिलनसार तथा बातचीत में तेज होती है इनके भी प्रणय संबंध एक से अधिक हो सकते हैं क्योंकि यह पुरुषों से किसी भी विषय मैं बात करने में रुकती नहीं है इनको अपनी सोसाइटी में अक्सर गलत समझ लेते हैं कुछ लोग मिथुन राशि की स्त्रियां ऑफिस में रिसेप्शन स्टेनो टाइपिस्ट क्लर्क सेल्स गर्ल रूप में अधिक सफल हो सकती हैं
मिथुन राशि वाले पति अपनी पत्नियों को तथा इन राशि वाले पत्नियां अपने पति पर शक नहीं करती यह लोग एक दूसरे को पढ़ने संबंधों के मामले में कुछ छूट दे देते हैं जिससे घरेलू घरेलू जीवन में झगड़ा कम होता है  यह लोग अपनी असल आयू से बहुत कम आयु के लगते हैं ऐसे जातक स्वयं अनुशासन में रहना पसंद नहीं करते बच्चों को भी अनुशासन में रहने से छूट दे देते हैं जिससे बच्चों की आदत बिगड़ सकती है इनमें संतान अधिक होती है
मिथुन राशि के जातकों को मलेरिया खसरा मोतीझरा मसालों की कमजोरी इत्यादि रोग हो सकते हैं इनके सहयोगी पड़ोसी ससुराल पक्ष इन के विरुद्ध हो सकते हैं
अगर अच्छा लगे तो मिथुन राशि के जातकों को जरुर शेयर करें