मेष राशि के जातको के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी



मेष राशि चक्र की पहली राशि है इस राशि के जातक साहसी का क्रियाशील निडर होते हैं महत्वकांशी होने के कारण किसी भी संस्था अथवा कंपनी में बेशक छोटे पद पर भी भर्ती हो यह शीघ्र ही मेहनती होने के कारण ऊंचे पद पर पहुंच जाते हैं यह किसी के नीचे काम करना पसंद नहीं करते हैं बल्कि शुभम ही हर जगह नंबर वन होने का काम करना चाहते हैं और काम करने की इनमें शक्ति और योग्यता भी होती है
ऐसे जातक स्वाभिमानी होते हैं और अगर किसी जगह या ऑफिस में काम करते हैं वहां उनकी उन्नति या प्रमोशन के चांद ना हो तो वह शीघ्र ही अपनी उन्नति के साधन ढूंढ लेते है  इनको जितनी जल्दी क्रोध आता है इतनी ही जल्दी उतर जाता है किसी भी मामले में यह लोग जल्दबाजी में फैसला करते हैं इस कमजोरी को दूर करना चाहिए
जीवन में ऐसे जातक पैसा खूब कमाते हैं लेकिन साईं खर्चों के कारण इसको संभाल नहीं सकते जमीन जायदाद बनाने में सफल होते हैं यह सेना विभाग इंजीनियरिंग वकालत प्रशासन सेवा डिफेंस में सफलता प्राप्त करते हैं कोई भी स्थान जहां हकूमत करने का काम हो या मशीन अग्नि मिट्टी मैं इन्हें विशेष सफलता मिलती है
व्यापार तथा साझेदारी के कार्य मैं भी इनको भाग्य उदय होता है ऐसा जातक घूमने के बहुत शौकीन होता है तथा इनको दूर देशों की यात्रा करने के अनेक अवसर प्राप्त होते हैं
पहनावे का यह खास ख्याल रखते हैं ऊपर से नीचे तक शर्ट अथवा पैंट क्रीज ना हो इनका सहरसा ही प्रेम संबंध होता है किंतु यह यह स्थाई नहीं रहता
यह चाहते हैं कि इनकी प्रेमिका इनके लिए सब कुछ बन जाए जैसा वह चाहे इनको अपनी प्रेमिका या प्रेमी पर जरा भी संदेह हो जाए क्योंकि शालू तो होते ही हैं तो उनको यह छोड़ देते हैं और दूसरे की तलाश करनी चालू कर देते हैं
शादी के बाद अगर पत्नी इनकी हकूमत शेती रहे तो वैवाहिक जीवन सुखी हो सकता है अन्यथा घरेलू जीवन दुख में ही रहता है कई जातक तो तलाक पाने मैं कामयाब हो जाते हैं
इनका विवाह पर आए कम व्यवस्था में हो जाता है परंतु संतान सुख साधारण रहता है
मेष राशि  की स्त्रियां घरेलू जीवन की अपेक्षा नौकरी करना अधिक पसंद करती हैं स्त्रियों की अपेक्षा मनुष्य से इनका मिलना जुलना ज्यादा होता है शादी के बाद इनके पतियों को इन पर विश्वास करना पड़ता है अन्यथा विवाहिक जीवन  विवाद भरा रहता है
पति हो अथवा पत्नी मेष राशि वाले स्पष्टवादी एवं उदार चरित्र होते हैं अगर इनको सहयोग दिया जाए तथा इनकी प्रशंसा की जाए तो यह जातक बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं
मेष राशि वाले जाट को को रोग भी कम लगते हैं क्योंकि इनकी हड्डियां बहुत मजबूत होती है तथा यह लोग स्वस्थ रहते हैं हां इनको कभी-कभी सर दर्द बुखार सिर की चोट लगने की आकांक्षा रहती  है   मध्य आयु में पेट संबंधी ब्लड प्रेशर या अधिक होना या किडनी की बीमारी हो सकती है